About Us

Jeevandeep Seva Trust एक सामाजिक एवं गैर-लाभकारी संस्था है, जो शिक्षा, सामाजिक सशक्तिकरण और मानवीय सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित और जरूरतमंद वर्ग को सम्मानपूर्वक जीवन जीने के अवसर प्रदान किए जाएँ।
हमारा विश्वास है कि शिक्षा, सेवा और सहयोग के माध्यम से ही समाज को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। इसी सोच के साथ Jeevandeep Seva Trust द्वारा पंचायत स्तर पर निःशुल्क विद्यालय, छात्रवृत्ति एवं फ्री एजुकेशन प्रोग्राम, दिव्यांग सहायता किट, तथा समाज कल्याण से जुड़ी अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।
? हमारे प्रमुख कार्य क्षेत्र
पंचायत स्तर पर निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1–5)
Nursery से Graduation तक Scholarship & Free Education Program
दिव्यांग सहायता किट योजना (ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, सहायक उपकरण)
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा सहयोग
सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों के साथ सामुदायिक विकास
? हमारी कार्यप्रणाली
Jeevandeep Seva Trust समाज की भागीदारी से कार्य करता है।
कोई सामाजिक कार्यकर्ता जगह दान कर सकता है
कोई व्यक्ति बिना किराया / न्यूनतम किराया पर स्थान दे सकता है
स्वयंसेवक निःशुल्क सेवा दे सकते हैं
इस सामूहिक प्रयास से हम हर पंचायत तक शिक्षा की रोशनी पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं।


Jeevandeep Seva Trust की स्थापना समाज के वंचित वर्ग को शिक्षा, सहयोग और सम्मान देने के उद्देश्य से की गई। ट्रस्ट का मानना है कि हर बच्चा पढ़ने का अधिकार रखता है, और किसी भी बच्चे का भविष्य आर्थिक अभाव के कारण अंधकार में नहीं जाना चाहिए।
हम शिक्षा को दान नहीं, बल्कि अधिकार मानते हैं। इसी सोच के साथ Jeevandeep Seva Trust द्वारा स्कूल फीस मुक्त शिक्षा, छात्रवृत्ति, एवं दीर्घकालीन शैक्षणिक सहयोग प्रदान किया जाता है।
? हमारा मिशन (Mission)
हर पंचायत में निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय स्थापित करना
बच्चों को Nursery से Graduation तक शिक्षा में सहयोग देना
दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सहायता उपलब्ध कराना
समाज के सहयोग से एक सशक्त और शिक्षित भारत का निर्माण
?️ हमारा विज़न (Vision)
एक ऐसा समाज जहाँ कोई बच्चा अशिक्षित न रहे,
कोई दिव्यांग असहाय न हो,
और सेवा के माध्यम से हर परिवार आत्मनिर्भर बने।
? हमारे मूल्य (Our Values)
सेवा भाव
पारदर्शिता
समानता
सामाजिक सहभागिता
जिम्मेदारी एवं ईमानदारी
? कैसे जुड़ें?
आप भी Jeevandeep Seva Trust के इस मिशन का हिस्सा बन सकते हैं—
स्कूल संचालन हेतु स्थान दान करके
स्वयंसेवक बनकर
जरूरतमंद बच्चों तक जानकारी पहुँचाकर
? हमारा संकल्प
हर पंचायत – एक स्कूल
हर बच्चा – शिक्षित
सेवा से सशक्त समाज
? अधिक जानकारी एवं सहयोग हेतु संपर्क करें
Jeevandeep Seva Trust