समाज की वास्तविक प्रगति तभी संभव है जब शिक्षा, सेवा और समान अवसर हर व्यक्ति तक पहुँचें। Jeevandeep Seva Trust की स्थापना इसी उद्देश्य के साथ की गई है—कि समाज के वंचित, जरूरतमंद और अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक शिक्षा, कौशल विकास और मानवीय सहयोग पहुँचाया जा सके।
हमारा विश्वास है कि हर बच्चा शिक्षित हो, हर युवा आत्मनिर्भर बने और हर महिला सशक्त हो। इसी सोच के साथ Jeevandeep Seva Trust निःशुल्क शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, कौशल विकास, स्वास्थ्य जागरूकता तथा सामाजिक सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है।
यह ट्रस्ट केवल एक संस्था नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और संवेदनशीलता का एक साझा संकल्प है। हमारे स्वयंसेवक, शिक्षक, सहयोगी और दानदाता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं, जिनके सहयोग से हम निरंतर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं।
मैं समाज के सभी जागरूक नागरिकों, युवाओं और सेवा-भाव रखने वाले लोगों से आग्रह करता हूँ कि वे Jeevandeep Seva Trust के इस सेवा अभियान से जुड़ें और एक शिक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।
आइए, मिलकर एक ऐसा भविष्य बनाएं जहाँ सेवा ही हमारी पहचान और मानवता ही हमारा धर्म हो।
धन्यवाद।
— President
Jeevandeep Seva Trust